"HAMEIN BHI PADHAO" a scheme for spreading the light of education, is not any program as such it is virtually a thought revolution, Secondly this thought revelution is not any movement for that matter rather it is an honest effort which aims at relating a man to the other by breaking open the feelings of inferiority complex to one another and then infusing into each and every man/women a healthy ideology and self respect. As a matter of fact, every society is tied in the bond of some traditionally popular beliefs of norms.
"हमें भी पढ़ाओ" शिक्षा क्रांति की बुनियाद २००१ में पटना के चितकोहरा मुहल्ले के स्लम क्षेत्र में उस वक़्त पड़ी जब एक अशिक्षित परिवार को जिंदगी के आभाव से जुझते एवं नारकीय जीवन जीते देखा l इनके नंग-धरंग कई बच्चों को खाना के लिए लड़ते और जीर्ण कायायुक्त पत्नी को अपने एवं बच्चों के नसीब पर सिसकते देख शिक्षा जगत के प्रख्यात गुरु आचार्यश्री सुदर्शन जी महाराज ने संकल्प लिया की शिक्षा रूपी जो पूंजी है उसे ही माध्यम बना कर अभावो से जुझते वैसे परिवारों को इस दलदल से निकालने का प्रयत्न करूँगा l और इस प्रकार "हमें भी पढ़ाओ" का पहला केंद्र उस जगह खोला गया l
"हमें भी पढ़ाओ" कार्यक्रम के इस छोटे से पौधे की नीव जगजीवन नगर, चितकोहरा में पड़ी थी, जिसे आज आचार्यश्री के आशीर्वाद एवं फाउंडेशन के निदेशक श्री बी० के० सुदर्शन व संस्था के सचिव डॉ० कुमार अरुणोदय ने अपनी लगन एवं मेहनत से सींच कर वटवृक्ष बना दिया हैं और जिसकी शाखाएं निरंतर बढ़ती हुईं बिहार ही नहीं बल्कि झारखण्ड, उत्तरांचल, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रदेशों में फैलती जा रही है I इस वटवृक्ष की छाया तलें हज़ारों बेसहारा, अशिक्षित एवं बेराजगार बच्चें लाभान्वित हो रहें है I कल तक अशिक्षा के अंधकार में भटकते ये बच्चें समाज के लिए अभिशाप थे लेकिन आज यही बच्चें केंद्र से शिक्षा ग्रहण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ते जा रहे है I l
"हमें भी पढ़ाओ" के द्वारा इनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नियमित निःशुल्क चिकित्सा शिविर, मानसिक एवं चारित्रिक उत्थान हेतु योग प्रशिक्षण शिविर तथा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है l केंद्र के सफल परीक्षण का ही परिणाम हैं की जो बच्चें शुद्ध रूप से अपना नाम पता नहीं बोल पाते थे, वे ही आज सड़कों प् विभिन्न तरह के कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री संग्रह, जागरूकता रैली इत्यादि का आयोजन करने लगें है l
----
----
----
ADDRESS :
Hamein Bhi Padhao, Jaganpura, New Bypass road, Patna- 800027
हमें भी पढ़ाओ, जगनपुरा,नई बाईपास रोड, पटना-800027